For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘बच्चों को गुरमत व गुरबाणी से जोड़ने के लिए कमेटी ने उठाए सार्थक कदम’

06:58 AM Jan 16, 2025 IST
‘बच्चों को गुरमत व गुरबाणी से जोड़ने के लिए कमेटी ने उठाए सार्थक कदम’
कुरुक्षेत्र में संत बाबा गुरविंदर सिंह मांडी साहिब वालों से आशीर्वाद प्राप्त करती बीबी रविंदर कौरअजराना। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 15 जनवरी (हप्र)
थानेसर से हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के चुनाव मैदान में उतरी बीबी रविंदर कौर अजराना ने बुधवार को उदासीन ब्रह्म अखाड़ा मांडी साहिब के संचालक संत बाबा गुरविंदर सिंह से बुधवार को जीत का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सबसे पहले मांडी साहिब में गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया और फिर संचालक बाबा गुरविंदर सिंह से मिलने पहुंची। इस दौरान उनके पति कंवलजीत सिंह अजराना, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर सर्वजीत सिंह विर्क, नरेंद्र सिंह गिल, सरपंच गुरदेव सिंह, बलकार सिंह प्रधान, जुझार सिंह, दिलबाग सिंह, परमजीत सिंह वडै़च, सतनाम सिंह, जशनदीप सिंह, संदीप सिंह गिल, दरबारा सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। बीबी अजराना ने गांव अजराना खुर्द, सलपानी, गोगपुर, हिंगाखेड़ी, हंसाला, धुराला समेत अन्य क्षेत्रों में घर-घर जा कर छतरी का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। बीबी रविंदर कौर अजराना ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने बच्चों को गुरमत व गुरबाणी से जोड़ने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। संस्था द्वारा अलग-अलग अवसरों पर गुरुद्वारों में जहां धार्मिक मुकाबलें करवाए गए, वहीं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान भी किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement