For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कमेटी ने शुरू किया पोस्टकार्ड लेखन अभियान

07:44 AM Nov 26, 2024 IST
कमेटी ने शुरू किया पोस्टकार्ड लेखन अभियान
Advertisement

गुरुग्राम, 25 नवंबर (हप्र)
द्रोण रेहड़ी पटरी फेरी कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग से मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर 26 नवंबर संविधान दिवस के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम पोस्ट कार्ड लेखन अभियान का पोस्ट कार्ड भेंट किया।
इसमें लिखा गया है कि रेहड़ी पटरी फेरी लगाकर अपना काम करने वाले देशभर में कार्यरत पथ विक्रेताओं के संगठन नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 से 26 नवंबर तक सभी प्रदेशों में रेहड़ी पटरी फेरी विक्रेताओं द्वारा अपने-अपने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पोस्ट कार्ड लेखन करते हुए मांग की जाएगी कि प्रदेश में पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण एवं पथ विक्रय का विनियमन) अधिनियम-2014 को मूल भावना से लागू किया जाए।
पथ विक्रेताओं को नि:शुल्क और डर रहित विक्रय करने का वातावरण बनाया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त से कहा कि गुरुग्राम में रेहड़ी पटरी फेरी विक्रेताओं को निगम क्षेत्र में रेहड़ी पटरी फेरी लगाने में एक डर और दहशत बनी हुई है। यहां पर लम्बे समय से कस्बा विक्रेता की मीटिंग नहीं हुई है। निगमायुक्त कस्बा विक्रेताओं के साथ मीटिंग करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement