समिति ने करवाया सामूहिक विवाह, विधायक ने दिया नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद
हांसी, 7 अप्रैल (निस)
श्री शिव सेवा समिति द्वारा रविवार को श्री पंचायती रामलीला मैदान में जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। विवाह समारोह 17 लड़कियों की हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी करवाई गई।
विधायक विनोद भयाना ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और नव-विवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। उन्होंने सेवा समिति द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सामाजिक संस्थाओं का समाज के उत्थान बहुत बड़ा योगदान होता है। सेवा समिति द्वारा तो जरूरतमंद कन्याओं की शादी तक के कार्य करवाए जा रहे हैं, इससे बड़ा भलाई का कार्य कोई और नहीं हो सकता, क्योंकि कन्यादान महादान माना गया है।
विधायक ने कहा कि गरीब से गरीब परिवार भी कन्या की शादी को बोझ न समझे इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बेटियों की शादी में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 71000 की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यही नहीं इस योजना के अलावा भी आपकी बेटी हमारी बेटी, कन्यादान योजना सरीखी कई योजनाएं शुरू की गई हैं। सभी पात्र परिवारों को इन योजनाओं का लाभ अवश्य लेना चाहिए। समारोह में समिति के प्रधान प्रेम वर्मा, डॉ एसएस मान, गौरव खट्टर, चंद्रभान कुकड़ेजा व सुभाष गुप्ता सहित कई सदस्य शामिल रहे।