For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

समिति ने शहीदों की याद में लगाया रक्तदान शिविर

10:30 AM Apr 14, 2024 IST
समिति ने शहीदों की याद में लगाया रक्तदान शिविर
कैथल में शनिवार को शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते समिति के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 13 अप्रैल (हप्र)
दि खंडालवा मटौर खेड़ी भालंग सेवा समिति कैथल की ओर से जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जलियांवाला बाग कांड के अमर शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्यातिथि के रूप में डा. बलविन्द्र सिंह व नवराज सिंह टिवाणा ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही, एमडीएन ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर डा. विनोद कुमार, पंचायती राज के लेखाधिकारी जयपाल भालंग, प्रो. आरपी मौण, रोहताश जांगड़ा ट्रैफिक मैनेजर, प्रिंसिपल रामचन्द्र, गोरा सिंह, अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा मौण ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पाल सिंह मटौर रिटायर्ड जेई ने की व मंच का संचालन पूर्व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह ने किया। अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे मेहमानों ने जलियांवाला बाग के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शिविर में 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं व कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही ने कहा कि रक्तदान अन्नदान व धनदान से भी बढ़कर माना गया है। रक्ततान एक नया जीवनदान देने का काम करता है। सिरोही ने कहा कि हर चीज का कोई न कोई विकल्प है, लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसीलिए इसे महादान कहा गया है। इससे पूर्व समिति के प्रधान पाल सिंह, उपप्रधान धर्मपाल, महासचिव जगदीश बनवाला, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह मटौर, वजीर सोनी, राममेहर ठेकेदार द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सफल बनाने में समिति के ईश्वर सिंह रिटायर्ड बीडीपीओ, अनिरुद्ध शर्मा, भगवाना राम, कर्ण सिंह, जयप्रकाश शर्मा, प्रवीण, नरेश कुमार, ऋषिपाल बनवाला, श्रवण सिंह, डा. हरविलास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×