For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आढ़ती एसोसिएशन ने हवन कर लगाया भंडारा

10:19 AM Dec 08, 2024 IST
आढ़ती एसोसिएशन ने हवन कर लगाया भंडारा
पानीपत अनाज मंडी में लोगों की सुख-समृद्धि के लिये हवन करते मंडी प्रधान दिनेश भौक्कर व अन्य आढ़ती। -हप्र
Advertisement

पानीपत (हप्र)

Advertisement

पानीपत अनाज मंडी में धान का सीजन तकरीबन समाप्त हो चुका है और मंडी में अब नाममात्र ही धान आ रही है। धान के सीजन के समापन पर अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा शनिवार को मंडी के बड़े शैड के नीचे हवन करवाया गया और भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आढ़तियों के अलावा एक हजार से ज्यादा मजदूरों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंडी प्रधान दिनेश भौक्कर ने बताया कि आढ़ती एसोसिएशन द्वारा साल में एक बार मंडी में भंडारे का आयोजन किया जाता है और अब धान के सीजन के समापन पर हवन करके भंडारा लगाया गया है। वहीं, प्रधान भौक्कर ने बताया कि आढती एसोसिएशन द्वारा पहले साल में एक बार भंडारा लगाया जाता था, लेकिन अब आढ़तियों की मांग पर साल में दो बार भंडारे लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर हवन करके सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की गई है। इस अवसर पर दुलीचंद गोयल, धर्मबीर मलिक, तेजबीर जागलान, हवा सिंह रिटायर्ड ईटीओ, मनोज सिंगला, निर्मल कादियान, रविंद्र बिंझौल, अशोक लठवाल, बिंद्र कादियान, संजु देशवाल, विक्की, गौरव, मिंटू, रणबीर धौंचक सहित मंडी के अधिकतर आढ़ती मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement