आढ़ती एसोसिएशन ने हवन कर लगाया भंडारा
पानीपत (हप्र)
पानीपत अनाज मंडी में धान का सीजन तकरीबन समाप्त हो चुका है और मंडी में अब नाममात्र ही धान आ रही है। धान के सीजन के समापन पर अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा शनिवार को मंडी के बड़े शैड के नीचे हवन करवाया गया और भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आढ़तियों के अलावा एक हजार से ज्यादा मजदूरों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंडी प्रधान दिनेश भौक्कर ने बताया कि आढ़ती एसोसिएशन द्वारा साल में एक बार मंडी में भंडारे का आयोजन किया जाता है और अब धान के सीजन के समापन पर हवन करके भंडारा लगाया गया है। वहीं, प्रधान भौक्कर ने बताया कि आढती एसोसिएशन द्वारा पहले साल में एक बार भंडारा लगाया जाता था, लेकिन अब आढ़तियों की मांग पर साल में दो बार भंडारे लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर हवन करके सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की गई है। इस अवसर पर दुलीचंद गोयल, धर्मबीर मलिक, तेजबीर जागलान, हवा सिंह रिटायर्ड ईटीओ, मनोज सिंगला, निर्मल कादियान, रविंद्र बिंझौल, अशोक लठवाल, बिंद्र कादियान, संजु देशवाल, विक्की, गौरव, मिंटू, रणबीर धौंचक सहित मंडी के अधिकतर आढ़ती मौजूद रहे।