‘भाजपा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मिलीभगत जगजाहिर’
रोहतक (निस) : ऐलनाबाद के विधायक एवं इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भाजपा की मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है। विधानसभा में भी पूर्व सीएम ने सरकार का बचाव किया था, इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है। जजपा का प्रदेश से सूपड़ा साफ हो चुका है, इसलिए अब वे राजस्थान में गए हैं। अभय सिंह ने कहा कि भाजपा व जजपा सरकार से प्रदेश की जनता का विश्वास उठ चुका है। अब प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री को चादर डालकर सुला देगी। रुपया चौक स्थित एक बैकेंवेट हॉल में अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की और यह बात कही। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर उन्होंने कहा कि अब तो पूर्व सीएम हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र को भी कांग्रेस से टिकट नहीं दिला सकते हैं। सांसद डॉ अरविंद शर्मा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर का बचाव करके सांसद क्या इस इलाके में तनाव पैदा करना चाहते हैं। अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री कितने ही पोर्टल लॉन्च करते रहें, अबकी बार जनता मुख्यमंत्री को चाद्दर डालकर सुला देगी। इस अवसर पर नफे सिंह राठी, इंद्र सिंह, बलवंत मायना, बलबीर सिंह बाली, कृष्ण कौशिक, नफे सिंह लाहली, सतीश राठी आदि उपस्थित रहें। 25 सितंबर को कैथल में इनेलो द्वारा देवीलाल जयंती पर मनाए जाने वाले सम्मान समारोह के लिए अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया और बाद में उनके साथ बैठक की।