कॉलेज एलुमिनी एसोसिएशन ने प्रिंसिपल को किया सम्मानित
कालका, (पंचकूला) 20 फरवरी (हप्र)
अरुणा आसफ अली स्नाकोत्तर राजकीय महाविद्यालय कालका की प्रिंसिपल प्रोमिला मलिक के 28 फरवरी को सेवानिवृत्ति होने के उपलक्ष में राजकीय कॉलेज एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बंसल के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने प्रिंसिपल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरेंद्र मित्तल, संजय बंसल, राजीव अरोड़ा, अरुण कुमार कौड़ा, एसके थामा, तेजभान गांधी, अजय बबल, सजल बंसल प्रोफ़ेसर गुलशन, प्रोफेसर वरिंद्र आदि लोग उपस्थित थे। इस दौरान कालका कॉलेज की उन्नति के लिए चर्चा भी की गई। इस अवसर पर एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बंसल ने कहा कि प्रिंसिपल प्रोमिला मलिक के कार्यकाल में कालका कॉलेज ने हर क्षेत्र में काफी उन्नति की है इसलिए एसोसिएशन ने उन्हें सम्मानित किया है। विजय बंसल ने कहा कि यदि कालका कॉलेज में नई खेल नीति लागू की जाए तो यहां न केवल पिंजौर, कालका बल्कि आसपास के अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों को भी लाभ मिलेगा। यहां के बच्चों की एमपीएड कक्षाएं भी आरंभ करने की मांग को लेकर चर्चा की गई। प्रिंसिपल प्रोमिला मलिक ने बताया कि कॉलेज में आईटी ब्लॉक तैयार होने वाला है इसके आरंभ होने से अनेक कई नए कोर्स आरंभ होंगे।