आचार संहिता हटी, विकास कार्यों में अब आयेगी तेजी
सोनीपत, 13 अक्तूबर (हप्र)
नगर निगम की वैध हुई 21 कालोनियों में विकास कार्य करवाने को लेकर निगम अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। वैध हुई कालोनियों में विकास कार्य करवाने की मंजूरी फाइनेंस कमेटी की बैठक में कई माह पहले मिल चुकी थी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण प्रक्रिया अधर में लटकी हुई थी। अब निगम अधिकारियों ने वैध हुई कालोनियों में विकास कार्य करवाने के लिए निगम पार्षदों से सहयोग मांगा है।
शहरी क्षेत्रों में अवैध कालोनियों को वैध करने की निदेशालय की तरफ से नोटिफिकेशन गत एक फरवरी को जारी किया गया था। इनमें सोनीपत नगर निगम क्षेत्र की 21 कालोनियों को वैध करने की मंजूरी मिली थी। ये 21 कालोनियों करीब 324 एकड़ में बसी हैं। वैध कालोनियों में विकास कार्य करवाने की निगम ने प्रक्रिया शुरू की और फाइनेंस कमेटी की बैैठक में मंजूरी दी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण वैध हुई कालोनियों में विकास करवाने की फाइल कुछ समय के लिए बंद हो गई। चुनाव निपटने के बाद अब अधिकारी भी नियमित तौर पर अपने-अपने कार्यालय में बैठने लगे हंैं। अधिकारियों ने वैध हुई कालोनियों में विकास कार्य करवाने की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी हैं।
ये कालोनियां हुई थी वैध : सोनीपत नगर निगम क्षेत्र की जो कालोनियां वैध हुई थीं, उनमें जीवन विहार एक्सटेंशन, विकास नगर एक्सटेंशन, फाजिलपुर के पास वाली कॉलोनी, आरके कालोनी, जाहरी बाईपास प्रगति नगर एक्सटेंशन, राई कालोनी, मामचंद कालोनी एक्सटेंशन, राजीव व उत्तम नगर पार्ट-1 और 2, कलावती विहार, मोहन नगर पार्ट-2, शिव माडर्न स्कूल के पास, रेड रोज स्कूल के पास बनी कालोनी, जटवाड़ा के पास बनी कालोनी, मयूर विहार एक्सटेंशन, मदीना मस्जिद कालोनी, पटेल नगर, गोहाना रोड बाईपास नजदीक रेलवे क्रासिंग के पास बनी कालोनी शामिल है।
नगर निगम क्षेत्र में अवैध कालोनियों को लेकर सर्वे करवाया गया था। कागजी कार्रवाई के बाद 21 कालोनियां वैध घोषित की गई थीं। इन कालोनियों मेंं स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, साथ ही गलियों को पक्का करना, सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा।
विशाल गर्ग, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम, सोनीपत