For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आचार संहिता हट गई, सरकार अब शुरू कराये विकास कार्य : जयराम

08:33 AM Jun 12, 2024 IST
आचार संहिता हट गई  सरकार अब शुरू कराये विकास कार्य   जयराम
Advertisement

शिमला, 11 जून (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि अब प्रदेश से आचार संहिता हट गई है और सरकार द्वारा करवाए जाने वाले किसी भी प्रकार के विकास कार्य करने पर किसी भी तरह की रोक नहीं है। इसलिए अब सरकार डेढ़ साल से बंद पड़े विकास कार्यों की शुरुआत करे। जयराम ठाकुर ने आज शिमला में कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से विकास के सारे काम रूके हुए हैं। अस्पताल से लेकर स्कूल के चलते हुए काम बंद हैं। सड़कों से लेकर पुलों के काम रूके हुए हैं। आपदा के बाद से सड़कों पर पड़ा मलबा नहीं उठाया जा सका है जिससे लोगों की बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब सरकार जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से काम करे और अपनी चुनावी गारंटियों को पूरा करे। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में जल संकट गहरा रहा है। हर दिन पानी की आपूर्ति बाधित होने की खबरें आ रही हैं जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद सोई हुई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बात कर स्वास्थ्य तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में कार्यभार सम्भालने पर शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement