बंद पड़े टावर को खोलकर बेचा, आरोपी 3 दिन के रिमांड पर
करनाल, 27 जुलाई (हप्र)
एटीसी कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा थाना कुंजपुरा में शिकायत दी गई कि उनकी कंपनी का एक टावर बड़ागांव, करनाल में सड़क के पास लगा हुआ था, जो करीब एक साल से बंद पड़ा था। कई महीने बाद आज जब वह अपनी टीम के साथ साइट विजिट करने के लिए पहुंचा तो उसने पाया कि वहां पर टावर का कोई भी सामान नहीं है और टावर भी कोई खोल कर ले गया है। शिकायत मिलते ही उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह द्वारा एएसआई प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान प्राप्त हुए साक्ष्यों को आधार बनाकर उनकी टीम द्वारा आरोपी विनोद कुमार यादव वासी उस्तादपुर नीबीता खैंवी, इलाहाबाद हाल, ऋषिनगर, मेरठ को बागपत रो मेरठ से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान आरोपी से टावर का लोहा बेचकर प्राप्त हुए एक लाख 30 हजार नकद व करीब 20 लाख का कीमती सामान उसके कब्जे से बरामद कर लिया।