मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लिपिकीय वर्ग ने दिया सांकेतिक धरना

07:03 AM Aug 28, 2023 IST
रोहतक में रविवार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते लिपिकीय वर्ग कर्मचारी। -हप्र

रोहतक, 27 अगस्त (हप्र)
राज्य क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के आह‍्वान पर जिले के सभी विभागों से लिपिकीय वर्ग ने रविवार को सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लघु सचिवालय पर रोष-प्रदर्शन किया व 2 घंटे सांकेतिक धरने पर बैठे। लिपिकीय वर्ग ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि ‘नो वर्क नो पे’ के आदेश को रद्द करते हुये हड़ताल के 42 दिन के समय को ड्यूटी में मानें और लिपिकीय वर्ग का 42 दिन का रोका हुआ वेतन जारी करने का आदेश दें अन्यथा वह एक बार फिर अनिश्चितकालीन धरने को आगे बढ़ाने पर मजबूर होंगे। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान संदीप दांगी ने की। मंच पर संबोधन जिला सलाहकार ओमपाल सिंह, गुलाब सिंह दांगी, महिला विंग की जिला प्रधान नीतू गर्ग, संजय राठी उपायुक्त कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान राकेश सांगवान, पंचायती राज से सविता, डीसी कार्यालय से मंजीत, रेखा, मीनाक्षी, स्टैनों के राज्य प्रधान संदीप श्योराण ने किया।
जिला प्रधान संदीप दांगी ने बताया कि गत 15 अगस्त को मुख्यमंत्री और क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बीच बातचीत हुई थी जिसके तहत मुख्यमंत्री ने लिपिकीय वर्ग की कार्य समीक्षा के आधार पर वेतनमान निर्धारित करने के लिये पांच सदस्यीय टीम बनाने के घोषणा की थी। साथ ही उनके हड़ताल के 42 दिनों को ड्यूटी अवधि में मानने की बात कही थी लेकिन सरकार ने 12 दिन बीत जाने के बाद भी अपने ‘नो वर्क नो पे’ के आदेश को अभी तक वापस नहीं लिया है, जिससे लिपिकीय वर्ग में भारी रोष है।

Advertisement

Advertisement