मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कालांवाली बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था चरमराई

06:38 AM Feb 06, 2025 IST
कालांवाली स्थित बस स्टैंड में बुधवार को सीवरेज का मैनहोल बंद होने से ओवरफ्लो दूषित पानी। -निस

रोहित जैन/निस
कालांवाली, 5 फरवरी
सफाई कर्मचारी और रोडवेज प्रशासन की लापरवाही के चलते कालांवाली बस स्टैंड में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। साथ में सीवरेज मैनहोल एक माह से बंद पड़ा है और शौचालय बदहाल स्थिति में है। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री राज विंद्र सिंह, लब्बी सिंह, बिंदर सिंह, शिंगारा सिंह, मनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, नीतू, अंजु, पूजा, कमलेश ने बताया कि सफाई के अभाव में बस स्टैंड में हर समय दुर्गंध रहती है। बस स्टैंड पर उगी कंटीली झाड़ियों के कारण यहां जंगल बना हुआ है। उन्होंने रोडवेज से बस स्टैंड पर नियमित सफाई व्यवस्था में सुधार करने, सीवरेज मैन होल की नयी पाइप डलवाने, शौचालयों की सफाई करवाने, कंटीली झाड़ियों को कटवाने की मांग की है। कालांवाली बस स्टैंड की बात करें तो प्रतिदिन डबवाली, सिरसा, रानियां, सरदूलगढ़, रोड़ी, तलवंडी साबो, बठिंडा को आने-जाने वाली अनेक बसों का आवागमन होता है। बस स्टैंड का सार्वजनिक शौचालय बदहाल होने और सफाई अव्यवस्था से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अड्डा इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने अभी कार्यभार संभाला है। सफाई कर्मचारी के नियमित न आने के कारण दिक्कत पेश हो रही है लेकिन फिर भी वो अपने स्तर पर भी सफाई व्यवस्था को सुधार रहे है। हरियाणा कौशल निगम के तहत 12 जनवरी को ही सफाई कर्मचारी ने ज्वाइन किया है। सफाई कर्मचारी 16 दिन गैर-हाजिर रहा है।

Advertisement

Advertisement