मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोहड़ी समारोह में उमड़ा शहर

06:39 AM Jan 14, 2025 IST
जालंधर में सोमवार को पारंपरिक परिधान पहनकर लोहड़ी मनाती युवतियां। -ट्रिन्यू

राजपुरा, 13 जनवरी (निस)
फिक्रमंद वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित ‘धीयां दी लोहड़ी’ का भव्य आयोजन 12 जनवरी 2025 को राजपुरा के सत्यनारायण मंदिर में किया गया। बेटियों और महिलाओं को समर्पित इस कार्यक्रम में समाज में व शिक्षा में नाम कमाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में बहावलपुर बिरादरी के राष्ट्रीय प्रधान ज्ञानचंद कटारिया, पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीनीयर वाइस चेयरमैन प्रवीण छाबड़ा, नगर काउंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री, आईएएस शिविका हंस विशेष तौर पर पहुंंची। सोसाइटी के अध्यक्ष नितिन खुराना ने कहा कि हम 5 वर्षों से ‘धीयां दी लोहड़ी’ मना रहे हैं। यह किसी एक संस्था का नहीं, बल्कि पूरे राजपुरा का त्योहार बन चुका है। आयोजन में परिवार प्रबोधन पंजाब के प्रचारक विजय आन्नद, सेवा भारती से नवदीप अरोड़ा, वुमन बाइकर हैड शालिनी रनयाल, अनिल टन्नी, प्रमोद बब्बर, विजय तनेजा, सत्य नारायण मंदिर सभा से मुखी दयाल दास, अशोक लांबा, रमेश बब्बला, प्रिंस तनेजा, हर्ष मदान,खाटू शाम मंदिर सभा के पदाधिकारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
अबोहर (निस) : हिंदूमल कोट रोड स्थित सचखंड कान्वेंट स्कूल में लोहड़ी विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने धूमधाम से मनायी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्कूल मैनेजमेंट, प्रिंसिपल, स्टाफ एवं बच्चों ने लोहड़ी में तिल-मूंगफली और रेवड़ी डालकर सभी के लिए शुभकामनाएं मांगी। बच्चों को मूंगफली, रेवड़ी वितरित की गई। प्रिंसिपल श्वेता आहुजा एवं स्टाफ ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं एवं बच्चों को त्योहार की महता के बारे में बताया।

Advertisement

लोहड़ी पर नवजात बेटियों को पहनाए चांदी के कंगन

बठिंडा (निस) : पंजाब के बठिंडा जिले के बल्लोह गांव की गुरबचन सिंह सेवा समिति सोसायटी बल्लोह ने ग्राम पंचायत बल्लोह के सहयोग से विशेष समारोह में नवजात बेटियों की लोहड़ी मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अमरजीत कौर ने की और डीएसपी रामपुरा फूल प्रदीप सिंह मुख्य अतिथि थे। डीएसपी प्रदीप सिंह ने नवजात बेटियों को चांदी की चूड़ियां पहनाने और गर्म कपड़ों के सेट बांटने की रस्म निभाई। कार्यक्रम के दौरान 23 नवजात बालिकाओं को चांदी के कंगन व गर्म कपड़े वितरित किए गए तथा समय पर अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने वाले अभिभावकों को अस्पताल स्टाफ द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डीएसपी प्रदीप सिंह ने कहा कि मैं नवजात बेटियों के माता-पिता को बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि ये बेटियां बड़ी होकर बेहतर शिक्षा प्राप्त करें और गांव का नाम रोशन करें। इस अवसर पर डॉ. नवसिमरन सिंह, सीएचओ हरविंदर कौर, एएनएम मनिंदर कौर, आंगनवाड़ी वर्कर सुखपाल कौर, सिलाई अध्यापिका कुलजीत कौर, अध्यक्ष राजविंदर कौर, अवतार सिंह नंबरदार, केवल सिंह अध्यक्ष और परमजीत भुल्लर उपस्थित रहे।

एमएड कॉलेज में मनाई लोहड़ी

राजपुरा में लोहड़ी जलाते प्रवीण छाबडा, नरिंदर शास्त्री व अन्य।-निस

रामपुर बुशहर (हप्र) : सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड-एमएड संस्थान नोगली (बलना) रामपुर बुशहर में लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई। संस्थान के प्रशिक्षुओं व शिक्षकों ने मिठाई बांटी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत अग्नि पूजन से हुई। संस्थान के अघ्यक्ष डाॅ. मुकेश शर्मा ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या डाॅ. सीमा भारद्वाज ने कहा कि लोहड़ी पर्व न सिर्फ उतर भारत का प्रमुख त्योहार है, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाता है।

Advertisement

स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल में भी आयोजन

राजपुरा के स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल में अध्यापकों के साथ लोहड़ी मनाते स्कूल प्रबंधन के सदस्य। -निस

राजपुरा (निस) : स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल राजपुरा में लोहड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। स्कूल चेयरमैन तरसेम जोशी, डायरेक्टर सुदेश जोशी व अन्य मैनेजमेंट सदस्यों ने स्कूल के आंगन में लोहड़ी प्रज्वलित की। विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने लोहड़ी में तिल, गुड़, मूंगफली अर्पित कर प्रणाम किया तथा सभी की खुशहाली की कामना की। विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल डायरेक्टर सुदेश जोशी तथा प्रिंसीपल भारती ने सभी को लोहड़ी की बधाई दी।

Advertisement