बालीवुड घराने की शान बनी शिशु गृह की बच्ची
08:58 AM Feb 21, 2024 IST
पंचकूला में मंगलवार को शिशु गृह में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता के साथ समाजसेवी पवन बंसल। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 20 फरवरी (हप्र)
शिशु गृह में पल रही एक बच्ची अब बालीवुड घराने की शान बन गई है। जानी मानी एक फिल्म अभिनेत्री की बेटी ने शिशु गृह से पांच माह की बच्ची को गोद लिया है। यह परिवार पिछले लगभग 4 साल से बच्चों को गोद लेने के लिए प्रयास कर रहा था और आखिरकार वह पल आ गया, जब फिल्म अभिनेत्री की बेटी के घर की शान शिशु गृह की यह बच्ची बन गई। जाने-माने समाजसेवी पवन बंसल ने मंगलवार को एक समारोह में शिशु गृह सेक्टर 15 की इस बच्ची को गोद दिया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने परिषद की गतिविधियों के बारे में उन्हें अवगत करवाया।
पवन बंसल और रंजीता मेहता ने शिशु गृह का निरीक्षण किया। गोद लेने वाले अभिभावक इस बच्चे को पाकर काफी खुश नजर आए। उनका कहना था कि वह इस बच्ची के बड़े होने पर उसे यहां पर दोबारा लेकर आएंगे।
Advertisement
Advertisement