For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीट परीक्षा में टॉप करने वाली बेटी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

07:14 AM Jun 20, 2025 IST
नीट परीक्षा में टॉप करने वाली बेटी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
नीट परीक्षा में देश में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर वाली अविका अग्रवाल को सीएम नायब सिंह सैनी व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर बधाई देते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 19 जून (निस)
सेक्टर-37 फरीदाबाद में रहने वाले डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल और डॉक्टर नेहा की बेटी अविका अग्रवाल ने नीट परीक्षा में देश में पांचवा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेश नागर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आशीर्वाद दिलवाया है। इससे परिवार बड़ा खुश है।
उनका कहना है कि सरकार हर क्षेत्र में अच्छा कर रही है जिसका लाभ हर व्यक्ति को प्राप्त हो रहा है। मंत्री राजेश नागर ने बताया कि हमारे फरीदाबाद हरियाणा की बेटी अविका अग्रवाल को एनईईटी एमबीबीएस परीक्षा में देश में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हें 720 में से 680 अंक प्राप्त हुए हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। उनके परिजनों का मन था कि बिटिया को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आशीर्वाद दिलवाया जाए। जिस पर मैंने प्रयास किया और बहुत सहज सरल हृदय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बेटी को खूब आशीर्वाद दिया और जीवन में इसी प्रकार आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि अविका अपने परिवार के साथ मेरी विधानसभा क्षेत्र के हेमिल्टन हाइट, सेक्टर 37 फरीदाबाद में रहती हैं और उनके परिजन डॉक्टर हैं। उन्होंने कहा कि यह देख सुनकर अच्छा लगता है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
बेटियां अब किसी से काम नहीं हैं। वह डॉक्टर इंजीनियर से लेकर हवाई जहाज तक उड़ने का काम कर रही हैं। सरकार और प्रशासन में बहुत अच्छा काम कर रही हैं। मेरी तो सभी से अपील है कि बेटियों को खूब पढ़ाएं जिससे कि वह आगे बढ़ सकें और देश समाज का नेतृत्व कर सकें।
उन्होंने बताया कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली आदि हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिसका लाभ आज हर वर्ग को मिल रहा है और उसके सुखद नतीजे सामने आ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement