मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओबीसी समाज कल्याण के लिए घोषणाएं कर मुख्यमंत्री ने किया नायाब काम : राजबीर सिंह

09:27 AM Jun 25, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 24 जून (हप्र)
पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि एडवोकेट राजबीर सिंह ने कहा कि ओबीसी समाज के लोगों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र की तर्ज पर क्रीमीलेयर 8 लाख रुपए, ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के पदों में पिछड़े वर्गों का आरक्षण 15 प्रतिशत से बढ़ाकर सभी पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत करने की घोषमा कर नायाब काम किया है। सीएम ने नौकरियों में पिछड़ा वर्ग-ए और बी के बैगलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भी नियुक्ति के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण देने जैसे बड़ी-बड़ी घोषणाओं से दिवाली के जश्न जैसा माहौल बना दिया है। केंद्र में आठ लाख और हरियाणा में छह लाख की अलग-2 क्रीमीलेयर लिमिट होने से प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के लोगों को नौकरियों और दाखिलों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था और केंद्र में क्रीमीलेयर में कृषि व आय की इनकम शामिल नहीं थी, लेकिन हरियाणा में कृषि व आय की इनकम क्रीमीलेयर में शामिल कर दी गई थी, जिस कारण प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लाखों लोग प्रभावित हो रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ओबीसी समाज के हित में बड़ी घोषणाएं करके पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Advertisement

Advertisement