पट्टेदार को जमीन का मालिकाना हक देकर मुख्यमंत्री ने किया महान कार्य : हरपाल सिंह
गुहला चीका, 22 नवंबर (निस )
पट्टेदारों को जमीनों का मालिकाना हक देने के लिए विधानसभा में बिल लाकर इसे कानूनी रूप देने पर आबादकार पट्टेदार किसान कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया है। समिति के चेयरमैन हरपाल सिंह चीका, प्रवक्ता लखविंद्र सिंह ग्रेवाल, साहिब सिंह संधू, अमरीक सिंह कुुरुक्षेत्र, होशियार सिंह कैथल, भोला सिंह, इंद्रजीत सिंह चनालहेड़ी व अवतार कंबोज ने प्रेसवार्ता में कहा कि संयुक्त पंजाब में उस समय की सरकार ने देश में अन्न की कमी को दूर करने के लिए गुहला व पेहवा में जंगल को आबाद करने के लिए 20 सालों के लिए जमीन पट्टे पर दी थी। उन्होंने बताया कि इस जमीन पर पट्टेदार किसानों ने अपने खर्चे पर टयूबवैल, बिजली कनेक्शन सहित अपने रैन बसेरे भी बनाए। उन्होंने बताया कि 1966 में हरियाणा के अस्तित्व में आने के बाद यहां के राजनीतिक हालात बदलने से पट्टेदारों पर दुखों का पहाड़ टूटा है। सरकारों ने पट्टेदारों के साथ ज्यादती की। हुड्डा सरकार द्वारा 99 वर्ष के लिए पट्टे पर जमीन देने हेतु तीन नोटिफिकेशन जारी करने के बावजूद आज तक पट्टा नहीं मिले, बल्कि पिहोवा के गांव कराह साहिब कुपीयां में हुड्डा सरकार ने पट्टेदारों के साथ ज्यादती करते हुए उनका बिजली पानी भी बंद कर दिया था। पट्टेदार किसानों ने हरपाल सिंह चीका से आग्रह किया कि वे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएं। पिहोवा के कुपियां में पूर्व राज्यसभा सांसद त्रिलोचन सिंह, पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी व एसजीपीसी अमृतसर के नेताओं ने सरकार पर दबाव बना कराह साहिब के लोगों को न्याय दिलाया। उन्होंने बताया कि खट्टर सरकार ने रिहायशी जमीन को करीब 6 करोड़ में पंचायत से खरीदकर पट्टेदार किसानों को दिलाने का नेक कार्य किया।