मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न

07:17 AM Jul 14, 2024 IST
जगाधरी के प्राचीन श्री प्यारे जी महाराज मंदिर में श्री पंचमुखी हनुमान जी की भव्य मूर्ति। -निस

जगाधरी (निस) : प्राचीन श्री प्यारे जी महाराज मंदिर जगाधरी में श्री पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह श्रद्धा से संपन्न हुआ। हवन-यज्ञ कर श्री पंचमुखी हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। इसके उपरांत विशाल भंडारा दिया गया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने मुख्य रूप से समारोह में शिरकत की। होनियान चेरिटेबल ट्रस्ट जगाधरी के महासचिव एवं पूर्व चेयरमैन एडवोकेट संजीव गर्ग ने बताया कि सुबह के समय संकीर्तन हुआ। ट्रस्ट के प्रधान सुधीर कुमार ने बताया कि लंबे समय से यहां पर श्री पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था। यह कार्य सभी के सहयोग से संभव हो पाया है। लाल पत्थर से श्री पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति राजस्थान के दौसा के कारीगरों ने तैयार की है। इस अवसर अतुल गर्ग, अजय कुमार गर्ग, अनिल कुमार गर्ग आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement