केंद्र सरकार ने किसानों के हित में लिए अहम फैसले : कुमारी संगीता
सीवन, 2 जनवरी (निस)
केंद्र सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को एक वर्ष के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। यह निर्णय किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके जोखिम को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। इसके साथ ही, फर्टिलाइजर पर सब्सिडी भी जारी रखने का ऐलान किया गया है, जिससे खेती की लागत को कम करने में मदद मिलेगी। उक्त शब्द भाजपा नेता कुमारी संगीता ने एक पत्रकार वार्ता में कहे। कुमारी संगीता ने कहा कि फसल बीमा योजनाओं का विस्तार किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाएगा और उनकी आय को स्थिर बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि फर्टिलाइजर पर सब्सिडी जारी रखने से छोटे और मध्यम किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर उनके साथ कई महिला भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थीं।