मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को नजरअंदाज करने का खमियाजा भुगता केंद्र सरकार ने : लक्खोवाल

08:10 AM Jun 11, 2024 IST
लुधियाना स्थित पार्टी कार्यालय में मीटिंग के दौरान किसान नेता।-निस

समराला, 10 जून (निस)
आज भारतीय किसान यूनियन पंजाब (लक्खोवाल) की मासिक बैठक बीकेयू अध्यक्ष हरिंदर सिंह लाखोवाल की अध्यक्षता में लुधियाना स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की जानकारी देते हुए संरक्षक अवतार सिंह महलों और अध्यक्ष हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में किसान और मजदूरों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया, यही कारण रहा कि भाजपा स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों पर अत्याचार किए और शुभकरण को गोली मारकर शहीद कर दिया गया, जिसके कारण किसानों ने पूरे देश में भाजपा का खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि अभी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें बीजेपी का विरोध जारी रहेगा। बैठक में कंगना रनौत मामले पर भी चर्चा हुई और कहा गया कि दिल्ली धरने के दौरान कंगना रनौत ने हमेशा किसानों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। किसान नेताओं ने आगे कहा कि पंजाब में धान का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन देखा जा रहा है कि नहरी पानी नहीं मिल पाया है। कई जगहों पर तो अभी नहरों की सफाई भी नहीं हो पाई है, बिजली की आपूर्ति भी तसल्लीबख्श नहीं है।

Advertisement

Advertisement