अनियंत्रित होकर गाड़ी नहर में गिरी, चालक की मौत
06:16 AM Dec 31, 2024 IST
नारनौल, 30 दिसंबर (हप्र)
रविवार रात करीब नौ बजे गांव सीहमा में एक कार अनियंत्रित होकर जवाहरलाल कैनाल में गिर गई, जिससे चालक की मौत हो गई। गाड़ी गिरते हुए देख रहे होटल के कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए नारनौल के नागरिक अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कृष्ण कुमार (41) गांव डेरोली अहीर का निवासी था। वह अपने गांव से खामपुरा की तरफ जा रहा था, तभी उसकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और नहर में गिर गई। तभी लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
Advertisement
Advertisement