आरोपी को पकड़ने आई पटियाला पुलिस पर चढ़ाई कार
मोहाली, 3 जुलाई (हप्र)
पंजाब मानव तस्करी एक्ट व धोखाधड़ी के मामले में आरोपी ने पटियाला पुलिस के कर्मचारी पर कार चढ़ा दी। इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब पटियाला पुलिस आसरोपी को पकड़ने उसके घर के बाहर ट्रैप लगाकर खड़ी थी। आरोपी की पहचान अमित कक्कड़, निवासी फेज-2 के रूप में हुई है। उस पर यह भी आरोप है कि उसने पटियाला पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ हाथापाई की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को तोड़ मरोड़ कर गलत ढंग से न्यूज चैनलों को पेश किया। आरोपी के खिलाफ पटियाला पुलिस के कांस्टेबल तारा चंद की शिकायत पर थाना फेज-1 में बीएनएस की धारा 221, 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कांस्टेबल तारा चंद ने अपने बयान में बताया कि वह सिविल लाइन थाना जिला पटियाला में तैनात है। वह आरोपी की तलाश में 7 जून को इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह, सहायक थानेदार बलजिंदर सिंह, नवदीप सिंह, महिला कर्मचारी संतोष व सिपाही गगनदीप सिंह के साथ सरकारी गाड़ी में आरोपी अमित कक्कड़ के घर पहुंची। अमित कक्कड़ घर के बाहर गाड़ी में आया जिसकी पुलिस को पहले से पहचान थी। वह अमित कक्कड़ के पास गया, जिस पर आरोपी ने गाड़ी का शीशा नीचे किया। कांस्टेबल ने अपनी पहचान बताई और उसे कहा कि उसके खिलाफ पटियाला थाने में मामला दर्ज है जिसकी पूछताछ के लिए वे आए हैं। बात सुनकर कक्कड़ ने गाड़ी भगा ली। उसने कार का स्टीयरिंग पकड़ा हुआ था, जिस कारण कक्कड़ उसे काफी दूर तक घसीटते ले गया। वह आगे जाकर गिर गया और घायल हो गया। बाद में कक्कड़ वहां अपने कुछ साथी लेकर आया और सीनियर अधिकारियों के साथ हाथापाई की। उस समय फेज-1 थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, लेकिन बाद में कक्कड़ ने उसे व पुलिस पार्टी को धमकाना शुरू कर दिया। उसने घटना की सीसीटीवी फुटेज को तोड़ मरोड़ कर न्यूज चैनल में पेश किया। आरोपी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। बाद में उसने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।