संतुलन बिगड़ने से हाईवे पर पलटी कार, दंपति व बच्चा बाल-बाल बचे
घराैंडा, 26 नवंबर (निस)
मधुबन के पास नेशनल हाईवे पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार में पति, पत्नी और बच्चा सफर कर रहे थे। हादसे में महिला को मामूली चोटें आईं, जबकि पति और बच्चा सुरक्षित रहे। परिवार दिल्ली की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार कोस मीनार के पास ओवरब्रिज निर्माण के चलते हाईवे पर डाइवर्जन किया गया है। आगे चल रही एक कार ने सर्विस रोड पर मुड़ते हुए रुकावट से बचने का प्रयास किया। पीछे आ रही कार के चालक ने अचानक स्टीयरिंग घुमा दिया, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। पत्थरों से टकराने के कारण गाड़ी के एयरबैग खुल गए और बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद हाईवे पर अन्य वाहन चालकों और राहगीरों ने मदद से कार में फंसे परिवार को बाहर निकाला। हादसे में कार को भारी नुकसान हुआ और उसके पार्ट्स सड़क पर बिखर गए। महिला को मामूली चोट आने पर उसे नजदीकी अर्पणा अस्पताल ले जाया गया। मधुबन थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभाली। जांच अधिकारी लछमन सिंह ने बताया कि हादसा गाड़ी का संतुलन बिगड़ने की वजह से हुआ।