अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार की गाड़ी पलटी, 2 की मौत, 20 घायल
मंडी, 8 मई (निस)
मंडी जिले में रविवार दोपहर को एक हादसे ने शोक में डूबे परिवारों के जख्म और गहरे कर दिए। गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत शाला के सनपालू नाला के पास एक जीप गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार भूरला और झमाड़ गांव के लोग मझोठी गांव में एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में भाग लेने मालवाहक जीप में सवार थे। दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही वाहन सनपालू नाला के समीप पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप लगभग 50 मीटर गहरी खाई में चट्टानों के बीच जा समाई।
हादसे में बोधराज पुत्र लछी राम और नीलमणी पुत्र शाहडू (निवासी भूरला) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण धमाके और चीख-पुकार सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही गोहर थाना पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची।
घायलों को सिविल अस्पताल गोहर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन की ओर से घायलों व मृतकों के परिवारों को तात्कालिक राहत मुहैया करवाई गई।
मामले की सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तुरंत नाचन विधायक विनोद कुमार के साथ नेर चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज पहुंचे और सभी घायलों का हाल चाल जाना।