मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संतुलन बिगड़ने पर कार स्कूल की दीवार से टकराई, किशोर की मौत

07:54 AM Jan 07, 2025 IST
जगाधरी में सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार। -हप्र

जगाधरी, 6 जनवरी (हप्र)
जगाधरी के सैंट थामस स्कूल की दीवार से रविवार की देर रात एक कार संतुलन बिगड़ने से टकरा गई। हादसे मेें अंबाला के गांव सिंहपुरा निवासी 14 वर्षीय निखिल की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा वहीं का 34 वर्षीय सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार की टक्कर इतनी तेजी से हुई कि आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शहर जगाधरी थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे दुर्घटना हुई। सचिन व निखिल कार लेकर किसी काम से जगाधरी आए थे। कार की गति काफी अधिक थी। इसी दौरान सड़क पर बने गड्ढे को बचाते समय कार अनियंत्रित हो गई और स्कूल की दीवार से टकरा गई, जिसमें एक किशोर निखिल की मौत हो गई, उसका साथी सचिन घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार यूपी के मुरादाबाद निवासी भूरा का बेटा निखिल सचिन के पास साइकिल रिपेयरिंग का काम सीख रहा था। वह सचिन के साथ किसी काम से जगाधरी आया था। निखिल भूरा का इकलौता बेटा था। भूरा के अनुसार अब उसके पास तीन बेटियां ही रह गई हैं। दिहाड़ी-मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहे भूरा के परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा इसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Advertisement

Advertisement