For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिवाइडर से टकरा कर सड़क के दूसरी ओर उछली कार, एक की मौत

10:48 AM Nov 06, 2024 IST
डिवाइडर से टकरा कर सड़क के दूसरी ओर उछली कार  एक की मौत
Advertisement

Advertisement

जींद, 5 नवंबर (हप्र)
जींद के समीपवर्ती गांव हैबतपुर के पास अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ कूद गई। इसमें दूसरी तरफ सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। दोनों कारों की टक्कर में कार सवार पिंडारा निवासी ओमबीर की मौत हो गई, जबकि चार युवक घायल हो गए। दूसरी कार में सवार तीन युवक जींद के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि घायल धनखड़ी निवासी रोबिन को पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पिंडारा निवासी 25 वर्षीय ओमबीर मकानों पर पीवीसी का काम करता था। वह अपने दूसरे साथी धनखड़ी निवासी रोबिन, जो कि बिजली का मिस्त्री है, के साथ धनखड़ी गांव में मकान में पीवीसी के काम के लिए गया था। मंगलवार सायं दोनों कार में पिंडारा आ रहे थे। जब वे हैबतपुर गांव के नजदीक बाईपास पर पहुंचे तो उनकी कार को क्रॉस कर रही एक बस ने कट मार दिया। इसमें उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई और सड़क के दूसरी तरफ कूदकर दिल्ली से पंजाब जा रही गाड़ी से टकरा गई। इस कार में सोनीपत जिले के सेवली गांव निवासी दिनेश, माहरा गांव निवासी विनीत तथा पंजाब के लुधियाना जिले के निवासी मनकरण सवार थे। कार की टक्कर से इनकी कार ने हाईवे पर तीन से चार पलटियां खाईं। इस हादसे में तीनों को चोटें आईं। तीनों युवक पहलवानी करते हैं और पंजाब में एक अखाड़े में तैयारी कर रहे हैं।
मनकरण के पांव में फ्रेक्चर हो जाने के कारण वे दिल्ली से इलाज करवाकर वापस पंजाब जा रहे थे। सिविल लाइन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक व घायलों के बयान दर्ज कर जांच की जाएगी। बुधवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement