मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नहरी विभाग ने की रजबाहे की सफाई, छोड़ा पानी

08:14 AM Jul 20, 2024 IST
Advertisement

जगाधरी, 19 जुलाई (निस)
बूडिया इलाके के गांव खदरी, माडो, मोडा आदि के किसानों की रजबाहे में पानी की आपूर्ति न होने व इसकी सफाई न होने की समस्या को ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने 16 जुलाई के अंक में प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद विभाग हरकत में आया और जेसीबी की सहायता से रजबाहे में उगी घास को हटा दिया तथा पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी। षेत्र के किसान अशोक खदरी, सुरेश ब्राह्मण माजरा, रवींद्र कुमार, सतबीर आदि ने बताया कि अब रजबाहे में पानी की आपूर्ति भी शुरू हो गई है। उन्होंने इसके लिए दैनिक ट्रिब्यून का आभार जताया है।
क्षेत्र के किसानों का कहना था कि पहले इस रजबाहे से सर्दी व बरसात के सीजन में पानी की आपूर्ति सिंचाई के लिए होती थी। बाद में यह आपूर्ति सिर्फ बरसात के सीजन में ही होने लगी। 15 जून को पानी की आपूर्ति रजबाहे में हो जाती थी। बाद में यह पहली जुलाई से होने लगी थी, लेकिन इस साल 15 जुलाई तक भी रजबाहे में पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई। किसानों का कहना था कि रजबाहे की इस इलाके में कायदे से सफाई भी नहीं हुई है। जब वे पानी का पूरा शुल्क देते हैं तो इसमें पानी की आपूर्ति करने में ढील क्यों बरती जा रही है। किसानों की समस्या को ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद विभाग ने जेसीबी मशीन से रजबाहे की सफाई की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement