विकास कौशल/निसबठिंडा, 11 जुलाईबठिंडा शहर में से गुजरने वाली नहर (रजवाहा) सुबह करीब 2 बजे टूट गई जिससे साईं नगर और हाउसफेड कॉलोनी समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया। साईं नगर के सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं और बढ़ते जलस्तर के कारण कई बीमार, बुज़ुर्ग और बच्चे अपने घरों में फँस गए हैं। निचले इलाके में होने के कारण पानी का बहाव तेज़ होने के कारण साईं नगर में जलस्तर लगभग 4 से 5 फुट तक बढ़ गया, जिससे पानी तेज़ी से घरों में घुस गया और लोगों को अपने घर खाली करने पड़े हैं। बाढ़ के कारण जहाँ लोगों के सामान का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है, वहीं कई घरों की दीवारें गिरने की भी ख़बरें हैं। गौरतलब है कि साईं नगर में लगभग 500 घर बने हैं जहां ज्यादातर गरीब लोग रहते हैं। इलाके के पार्षद बलराज सिंह पक्का भी मौके पर पहुँचे और उन्होंने बताया कि नहर सुबह करीब 2 बजे टूट गई, जिससे आसपास के इलाकों में पानी बहने लगा। उन्होंने कहा कि इस रजवाहा की पिछले कुछ सालों से सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण यह अब टूट गया है। साईं नगर वासियों आरोप लगाया कि ज़िला प्रशासन को सूचित करने के बावजूद, सुबह 8 बजे तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी वहाँ जायजा लेने या नाले को भरने नहीं पहुँचा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उषा गोयल ने बताया कि निचले इलाकों में पानी काफी भर गया है जिसको देखते हुए निवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हमने डिप्टी कमिश्नर के दिशा निर्देश के अनुसार दो एंबुलेंस गाड़ियां और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं, एक्सईएन ने बताया कि रजवाहा के ऊपर से गुज़रने वाली जलापूर्ति पाइपलाइन के टूटने से पट्टी की मिट्टी का कटाव हुआ, जिससे यह दरार आई। उन्होंने बताया कि पानी बंद कर दिया गया है और रजवाहा की दीवार को मज़बूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रभावित परिवारों की मदद की जा रही है। शहर की समाजसेवी संस्थाएँ भी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आई हैं।