विकसित भारत के संकल्प से जोड़ने का अभियान ले रहा विस्तार : महापौर
करनाल, 30 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव जड़ौली में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देशवासियों को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जन-जन के सशक्तीकरण को समर्पित कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु सरकार कटिबद्ध है। मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि आम आदमी सुचारु रूप से जिंदगी जीए और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले। नागरिकों ने शपथ ली कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। इस अवसर पर मोहन सैनी, सरपंच निशा देवी, पंकज चावला, पूर्व सरपंच ब्रह्मजीत, तेजवीर एससीपीओ, राज सिंह गोदारा, पूरन चंद सैनी, सतीश राणा, दलसिंह सैनी, चंद्रशेखर मौजूद रहे।