For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका से आई थी कॉल, रंगदारी के 3 लाख लेने आया तो पुलिस ने धरा

08:54 AM Dec 06, 2024 IST
अमेरिका से आई थी कॉल  रंगदारी के 3 लाख लेने आया तो पुलिस ने धरा
Advertisement

सोनीपत, 5 दिसंबर (हप्र)
गांव गुहणा के ईंट भट्ठा संचालक को अमेरिका से कॉल कर कुख्यात बदमाश रोहित गोदारा के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित को रंगदारी की किस्त के तीन लाख रुपये देने के लिए गुरुग्राम के फर्रूखनगर स्थित गांव खंडेवला में बुलाया तो पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के चचेरे भाई ने अमेरिका से कॉल कर रंगदारी मांगी थी। आरोपी का रोहित गोदारा से संबंध पता नहीं लग सका है। एसीपी (क्राइम) राजपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 22 नवंबर को गुहणा के ईंट भट्ठा संचालक को अमेरिका से कॉल आई थी। पीड़ित का गांव सेहरी खांडा के पास ईंट भट्ठा है। कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया था, रोहित गोदारा कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। उसने भट्ठा मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी देने की मांग की थी। इस पर पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस ने मामले में तुरंत सीआईए की एक टीम पीड़ित के साथ लगा दी थी। पुलिस जांच में सामने आया था रंगदारी मांगने के लिए कॉल अमेरिका से की गई। पीड़ित को कई बार कॉल कर डराया गया। 4 दिसंबर को फिर से कॉल की गई और पीड़ित को पहली किस्त के रूप में 3 लाख रुपये लेकर गुरुग्राम के फर्रूखनगर स्थित गांव खंडेवला में बुलाया गया।
पीड़ित राशि लेकर खंडेवला पहुंचा तो स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट व सीआईए की टीम भी उसके साथ थी। कॉल करने वाले ने रात को पीड़ित को राशि सड़क किनारे रखकर जाने को कहा। वह राशि रखकर वहां से चले गए। तभी एक युवक ने आकर राशि से भरा बैग उठाया तो वहां मुस्तैद स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ की टीम ने तुरंत आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान गांव खंडेवला निवासी गौरव उर्फ गांगुली के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा।

Advertisement

अमेरिका में बैठे चचेरे भाई ने की थी कॉल

पीड़ित गौरव उर्फ गांगुली ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसका चचेरे भाई भानुप्रताप अमेरिका में रहता है। उसने ही ईंट भट्ठा मालिक को कॉल की थी। उसके भाई ने सिर्फ उसे कहा था कि कोई रुपये देने आएगा उसमें से अपना हिस्सा रख कर बाकी उसके पास भेजने थे। आरोपी गौरव का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गौरव व भानु प्रताप का रोहित गोदारा से कोई संबंध अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है। गहनता से जांच की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement