एक घंटे के सफर में भी ढाबों पर रोक देते हैं बसें
होडल, 17 जनवरी (निस)
पलवल व बल्लभगढ़ से चलने वाली रोडवेज बसों के चालक-परिचालकों की मनमानी से आधा और एक घंटे का सफर करने वाले यात्री परेशान हैं। आरोप है कि होडल तक केवल आधा व एक घंटे का सफर होने के बावजूद चालक-परिचालक कोसीकलां के समीप ढाबा मालिकों के साथ सांठ-गांठ कर इन ढाबों पर बसों को रोक देते हैं। जिस कारण से होडल से आगरा के बीच सफर करने वाले विद्यार्थियों व नागरिकों का एक घंटा बर्बाद होता है।
यात्रियों का आरोप है कि राज्य परिवहन बसों के चालक व परिचालक ढाबों पर मुफ्त के लजीज भोजन का आनंद लेते हैं, लेकिन यात्रियों को कई गुणा कीमत देने के बाद भी अच्छी गुणवत्ता का भोजन नहीं मिल पाता। भोजन व अन्य खाद्य सामग्री की अधिक कीमत पर एतराज करने पर ढाबा संचालकों के कारिंदे यात्रियों के साथ बदसलूकी तक करने पर उतारू हो जाते हैं।
होडल के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पलवल, बल्लभगढ़ डिपो से मथुरा, आगरा जाने वाली हरियाणा रोडवेज बसों को इन ढाबों पर न रोकने की मांग की है ताकि उनके समय की बचत हो सके। वहीं, परिवहन मंत्री अनिल विज ने निजी ढाबों पर बसों को न रोकने के आदेश दिये हैं फिर भी चालक-परिचालक द्वारा कोसीकलां स्थित ढाबों पर बसें रोकना इन आदेशों का उल्लंघन है।
इस बारे जिला महाप्रबंधक नवनीत सिंह का कहना है कि इन ढाबों पर बसों को रोकने वाले ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।