For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रद्धालुओं को ले जा रही बस बनी आग का गोला

07:34 AM Dec 02, 2024 IST
श्रद्धालुओं को ले जा रही बस बनी आग का गोला
फतेहाबाद में रविवार को श्रद्धालुओं की जलती हुई बस। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 1 दिसंबर (हप्र)
फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच आज 5 बजे के आसपास श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस में भयंकर आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस को सड़क किनारे रोका और सवारियों को नीचे उतार दिया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर दमकल विभाग फतेहाबाद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन बस जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार हिसार के आजाद नगर से एक प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधास्वामी जा रही थी। जैसे ही बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच होटल कमल कीकू के पास पहुंची तो अचानक बस में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा। चालक ने बस को तुरंत रोक दिया और सभी सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा। सवारियों के नीचे उतरते ही अचानक बस आज का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। चालक दादरी निवासी अमित कुमार ने बताया कि बस में 61 लोग सवार थे। इसके बाद दूसरी बस मंगवाकर श्रद्धालुओं को सिकंदरपुर डेरा के लिए रवाना कर दिया गया। बता दें कि राधास्वामी डेरा सिकंदरपुर में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को दो दिवसीय सालाना भंडारा आयोजित हो रहा है, जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित आसपास के राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement