नगर निगम का बजट 2500 करोड़ रूपये, फिर भी जनता बेहाल : विजय प्रताप
ट्रिपल इंजन सरकार के राज में शहर की क्या दुर्दशा हो रही है वह सबके सामने है। जनता विकास कार्यों के लिए तरस रही है। विकास कार्यों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है और आज भी भाजपा के लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं कि अगर भाजपा के प्रत्याशी नहीं जीते तो विकास कार्य नहीं होंगे। ये बातें शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं।
'भाजपा ने घोटालों की फाइलें जलाई'
इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी लता रानी गुर्जर के पति रिंकू चंदीला, निर्वतमान पार्षद एडवोकेट राकेश भड़ाना, कांग्रेस प्रत्याशी ओपी गौड, इशांत कथूरिया, बलजीत सिंह, अनिल अरोड़ा राजू भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भाजपाई फरीदाबाद की बात न करके केवल ट्रिपल इंजन की बात करते हैं ताकि वह तीनों तरफ से सबको लूट कर सकें। क्योंकि 200 करोड़ घोटाले की फाइल में इनके आला नेताओं के नाम हैं। घोटालों की ऐसी 25 फाइलें थी जिन्हें जला दिया गया, इनमें 200 करोड़ के घोटाले की तो एक फाइल है। इन्हें 200 करोड़ के घोटाले, विकास और अपने रिपोर्ट कार्ड की बात पर वोट मांगनी चाहिए थी।
सभी को पता है कि ग्राउंड लेबल पर लोग भाजपा से नाराज हैं। लोगों की नाराजगी देखते हुए इन्होंने अपने ही कर्मठ लोगों की टिकट काट दी और हां में हां मिलाने वाले लोगों को टिकट दी है, इन्होंने अपने की पूर्व पार्षदों के साथ धोखा किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी लता रानी गुर्जर व कांग्रेस के पद प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के पुर्ननिर्माण योजनाबद्ध तरीके से करेंगे। पानी और सीवर पर काम किया जायेगा। 500 करोड़ हर वर्ष रिस्ट्रेचर पर खर्च करेंगे और फरीदाबाद को सुन्दर सिटी बनाएंगे।