बजट ने व्यापारियों की उम्मीद तोड़ी : गुलशन डंग
पानीपत (हप्र)
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए आम बजट पर प्रतिक्रिया दी कि बजट में एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए तक करने तथा मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत देने का फैसला स्वागत योग्य है। लेकिन हरियाणा के उद्यमों को प्रोत्साहित व संरक्षित करने के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया। व्यापारी एवं उद्योगपतियों को केन्द्रीय बजट से उम्मीद थी कि उन्हें जीएसटी में छूट दी जाएगी। गुलशन डंग ने कहा कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने बजट से पहले उद्योग व व्यापार जगत के लिए अनेक मांगों को लेकर सुझाव भरा मांगपत्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के माध्यम से वित्त मंत्री के सामने रखा था, पर उन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उसमें एमएसएमई के लिए बैंक लैंडिंग सिर्फ 16 प्रतिशत है, जिसे जरूरत के अनुसार बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाए। इसके अलावा एनपीए की सीमा को 90 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन किया जाए।