किसानों के करोड़ों रुपये लेकर फरार आढ़ती न्यायिक हिरासत में
पानीपत, 27 दिसंबर(हप्र)
पानीपत जिला के किसानों और अन्य लोगों के कई करोड़ रूपये लेकर 3 साल से फरार आढ़ती को अब सीआईए वन पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी आढ़ती को न्यायालय में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया गया था और रिमांड के दौरान किसानों व अन्य लोगों के रूपयों को लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने शुक्रवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी आढ़ती को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने मीडिया को बताया कि आढ़ती कर्मबीर तीन साल से गुजरात में रह रहा था और अब वह अपने परिवार से मिलने आया तो गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए वन पुलिस टीम ने काबू कर लिया। आढ़ती ने वहां पर ट्रक भी चलाया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का केस भी दर्ज करवाया था। आढ़ती के खिलाफ किसान अमरजीत की शिकायत पर 2022 में सेक्टर-29 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उसके बाद अन्य किसान भी सामने आये। जांच में सामने आया कि आढ़ती ने किसानों व अन्य लोगों के 3-4 करोड़ देने हैं।