कीरतपुर में टूटा पुल अब तक नहीं बना
पिंजौर, 10 अप्रैल (निस)
पिंजौर ब्लॉक के गांव कीरतपुर में पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर जुलाई 2023 को आई बाढ़ के कारण टूटे पुल का पुनर्निर्माण अब तक नहीं हो पाया है । लगभग दो साल होने को आए हैं लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से पुल के जल्द निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह एनएच इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हिमाचल के उद्योगिक क्षेत्र बद्दी को पंचकूला, अंबाला के जीटी रोड से जोड़ता है। एनएच अधिकारियों ने कुछ माह पूर्व मार्च महीने तक इसका निर्माण पूरा होने की संभावना जताई थी लेकिन अभी पुल के एक स्पैन के केवल सीमेंट के गार्डर ही रखे हैं । इसके उपर पुल की ढलाई भी होनी है जिसमें काफी समय लगेगा। एनएच विभाग ने फिलहाल नदी में सीमेंट के पाइप डालकर एक अस्थायी वैकल्पिक मार्ग तैयार कर रखा है। यह मार्ग भारी वाहनों के दबाव को झेल पाने में सक्षम नहीं है । स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से बड़े-बड़े कंटेनर और भारी ट्रक गुजरते हैं जो अस्थिर मार्ग पर हिचकोले खाते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है।
बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो सकते हैं जब नदी का जलस्तर बढ़ने पर यह अस्थायी रास्ता भी बंद हो सकता है। यह मार्ग तंग होने के कारण आए दिन यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। स्कूल जाने वाले बच्चे, कंपनी जाने वाले कर्मचारी व मरीजों को अस्पताल पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन और एनएच विभाग से जल्द से जल्द स्थायी पुल के निर्माण की मांग की है ताकि आम जनजीवन सुचारू रूप से चल सके और किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन की उदासीनता से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।