मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन महीने पहले बना पुल धंसा

09:04 AM Sep 10, 2023 IST

भिवानी, 9 सितंबर (हप्र)
जिले के गांव उमरावत से सांगा की तरफ जाने वाले रास्ते की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। ठेकेदार ने सड़क एवं पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया। तीन महीने पहले सांगा माइनर पर बना पुल वाहनों के गुजरने के कारण अंदर की तरफ धंस चुका है।
यहां के लोगों ने बताया कि उमरावत, सांगा, कायला, बड़ाला, सांजरवास की तरफ जाने वाली रोड भी जगह जगह से टूटी हुई है। रोड से रोड़ियां निकली पड़ी है। इस रोड पर सबसे अधिक आवागमन रहता है क्योंकि यह रोड आगे चलकर दादरी व रोहतक की ओर निकलता है। रोड पर पहले भी कई बार रोडी व तारकोल से मरम्मत की जा चुकी है परन्तु हर बार यह उखड़
जाती है।
इस बारे में वाहन चालक रमेश, मोंटी, संदीप, रविंद्र, राजू, बिंटू ने कहा कि जब भी वे इस रोड़ से होकर गुजरते हैं तो उन्हें अनहोनी घटना का भय बना रहता है। पहले रोड़ और फिर आगे पुल दोनों पर ही खतरा मंडराता है। उन्होंने प्रशासन से उक्त रोड़ व पुलिया निर्माण में ठेकेदार द्वारा बरती गई अनियमितता की जांच करवाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की।

Advertisement

Advertisement