For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, देखने को उमड़े ग्रामीण

04:58 AM Feb 27, 2025 IST
हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हा दुल्हन  देखने को उमड़े ग्रामीण
ऐलनाबाद के गांव कागदाना में हेलीकॉप्टर में दुल्हन के साथ पहुंचा युवक और उनके परिजन। -निस
Advertisement

ऐलनाबाद, 26 फरवरी (निस)
गांव कागदाना में एक दूल्हा हेलीकॉप्टर में अपनी दुल्हन लेकर पहुंचा, हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव कागदाना निवासी डाॅ. जगदीश चौधरी के बेटे डाॅ. हिमांशु की शादी राजस्थान के सीकर जिले के गांव नवलगढ़ निवासी डाॅ. श्रवण गोदारा की बेटी डाॅ. दीक्षा गोदारा के साथ मंगलवार को हुई। गांव नवलगढ़ में विदाई के समय ग्रामीणों का तांता लगा रहा है। क्षेत्र में इस शादी की चर्चाएं हैं। शादी बिना दहेज के हुई और सिर्फ एक रुपये व एक नारियल लेकर परंपरागत रस्म अदा की गई। दूर -दराज से लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए गांव कागदाना के स्टेडियम में पहुंचे। डॉ. जगदीश ने कहा कि हर लड़की को उसके माता-पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं। शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है, लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए। हम तो दहेज के सख्त खिलाफ हैं। हमने बिना दहेज के बेटे की शादी की और समाज को संदेश दिया है। गांव कागदाना निवासी डॉ. जगदीश की पत्नी सरोज की इच्छा थी, उसके बेटे की दुल्हन हेलीकॉप्टर में आए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement