भाखड़ा नहर से मिले युवती के शव की पहचान, हत्या के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार
संगरूर, 23 जनवरी (निस)
संगरूर-पटियाला मार्ग पर पसियाना गांव के पास भाखड़ा नहर से मंगलवार को मिले युवती के शव की पहचान हो गई है। मृतका हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके की निशा (22) थी। बताया जा रहा है कि निशा की हत्या की गई है। उसकी हत्या का आरोप एक 33 वर्षीय पुलिसकर्मी पर लगा है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने पहले झांसा देकर उससे दोस्ती की।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मी खुद को अकेला बताकर पांच महीने पहले निशा से मिला और उसके साथ करीबियां बढ़ा लीं। जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी, जो ऑस्ट्रेलिया में थी, जल्द ही वापस आ जाएगी, तो उसने कथित तौर पर निशा को रोपड़ बुलाया और उसे नहर में धक्का दे दिया। पुलिस के अनुसार निशा 20 जनवरी से लापता थी और 21 जनवरी की शाम को भोले शंकर डाइवर्स क्लब के गोताखोरों ने निशा का शव अर्धनग्न हालत में भाखड़ा नहर से बाहर निकाला। मृतका के परिजन बुधवार को राजिंदरा अस्पताल की मॉर्चरी में पहुंचे और शव की पहचान की, जिसके बाद रोपड़ जिले के सिंह भगवंतपुर थाने की पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर रोपड़ ले गई, जहां पोस्टमार्टम के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिंह भगवंतपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि निशा सोनी एयर होस्टेस का कोर्स करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी से चंडीगढ़ आई थी। यहां वह एक पीजी में रह रही थी और उसकी दोस्ती श्री फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले युवराज नाम के युवक से हो गई। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी की शाम सीसीटीवी फुटेज में निशा युवराज के साथ जाती दिखी थी, जिसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था। परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और उसकी तस्वीरें सभी पुलिस स्टेशनों को भेजी गईं जिसके बाद देर रात रोपड़ पुलिस से संपर्क करने के बाद 22 जनवरी को शव की पहचान की गई।