मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव बागोत के मोहित के शव को 57वें दिन परिजनों ने अस्पताल से उठाया

10:53 AM Feb 08, 2025 IST
भवन निर्माण कामगार यूनियन का 10वां राज्य सम्मेलन 22-23 मार्च को बैठक के बाद मौजूद भवन निर्माण कामगार यूनियन के सदस्य। -हप्र भिवानी, 7 फरवरी (हप्र) भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा का 10वां राज्य सम्मेलन 22-23 मार्च को मंगेज भवन भिवानी में होगा। सम्मेलन की तैयारियों के लिए शहीद भगत सिंह यादगार भवन भिवानी में जनसंगठनों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला प्रधान सदीक डाडम की व संचालन जिला सचिव अनिल कुमार ने किया। स्वागत समिति का गठन किया गया है। समिति का चेयरमैन कामरेड ओमप्रकाश व देवराज महता व सुरेश प्रजापति को वाइस चेयरमैन बनाया गया। यूनियन के राज्य अध्यक्ष सुखबीर सिंह व महासचिव राममेहर सिंह ने कहा कि भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा निर्माण मजदूरों का सबसे बड़ा व लड़ाका संगठन हैं। संगठन 1982 से निर्माण मजदूरों की समस्याओं व मांगों के लिए आंदोलनरत्त है। पंजीकृत निर्माण मजदूरों की सुविधाओं पर बेमानी शर्तें थोपकर मजदूरों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। यूनियन इसके खिलाफ सभी जिलों में प्रदर्शन व 4 मार्च को श्रम मंत्री आवास पर राज्य स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन समस्याओं को उठायेगी।

कनीना 7 फरवरी (निस)
कनीना के गांव बागोत निवासी 26 वर्षीय मोहित सुसाइड केस में पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट की ओर से 5 फरवरी को दिए फैसले के बाद परिजनों ने 57वें दिन शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे शव को अस्पताल से उठाया। कोर्ट के फैसले के मुताबिक परिजनों द्वारा शव का 3 दिन में अंतिम संस्कार करने तथा उनके सहमत नहीं होने पर रेडक्राॅस सोसायटी के अधिकारियों को दाह संस्कार करने को कहा गया था। साथ ही वादी द्वारा लगाए आरोपों की जांच के लिए एसआईटी तथा जांच अधिकारी एसपी की भी बदली करने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद मृतक के परिजन शव का दाह संस्कार करने के लिए सहमत हो गए। शुक्रवार सुबह 9 बजे परिजनों ने अस्पताल पंहुचकर एसडीएम डाॅ़ जितेंद्र अलावत, थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार, रविंद्र सिंह, कानूनगो उमेद सिंह जाखड़, हलका पटवारी प्रदीप कुमार, अस्पताल के एसएमओ डाॅ. रेखा वर्मा, चिकित्सक डाॅ. अंकित, डाॅ. दिपांशु की उपस्थिति में शव को शव रथ वाहन में रखकर काशी के मणिकर्णिका घाट ले जाने की योजना बनाई, लेकिन आईस बाॅक्स में रखा शव उस वाहन में नहीं आता देख मृतक के पिता कैलाशचंद ने उपमंडल प्रशासन से सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। तकनीकी पेचदगी को देखते हुए उपमंडलाधीश डाॅ. जितेंद्र अहलावत ने प्राइवेट एंबुलेंस उपलब्ध कराई। जिसमें शव रखकर वे बागोत के लिए निकल पड़े। वहां ग्रामीणों व परिजनों द्वारा अंतिम दर्शन करने के बाद मणिकर्णिका काशी के लिए रवाना हो गए। काशी की दूरी 900 किलोमीटर से अधिक होने के कारण कल शनिवार को वहां पंहुचने के बाद सुबह शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा। अस्पताल में सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारी लगातार ड्यूटी पर थे। एसडीएम डाॅ. जितेंद्र अलावत ने कहा कि मृतक के पिता कैलाशचंद ने शुक्रवार को शव अस्पताल से उठा लिया।

Advertisement

Advertisement