For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लापता वीरेंद्र का शव उसी की दुकान के डीप फ्रीजर में मिला

09:49 AM Apr 18, 2024 IST
लापता वीरेंद्र का शव उसी की दुकान के डीप फ्रीजर में मिला
Advertisement

सोनीपत, 17 अप्रैल (हप्र)
राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी किनारे गांव रोहणा में शराब ठेके के पास कन्फेक्शनरी की दुकान चलाने वाले अर्धसैनिक बल के पूर्व जवान की हत्या कर उनका शव दुकान में ही डीप फ्रीजर में डाल दिया गया। वह 13 अप्रैल से लापता थे और उनकी पत्नी गीता ने 15 अप्रैल को उनकी गुमशुदगी का मुकदमा खरखौदा थाना में दर्ज कराया था। उनका बेटा चाचा के साथ दुकान पर बाइक लेने गया तो मामले का पता लगा। पुलिस ने देर रात शव का पोस्टमार्टम करवाया। रोहणा गांव की रहने वाली गीता ने 15 अप्रैल को पति वीरेंद्र (50 वर्ष) की गुमशुदगी की शिकायत दी थी। पुलिस ने गीता की शिकायत पर अज्ञात पर उन्हें बंधक बनाकर रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मंगलवार देर रात को वीरेंद्र का दुकान गया तो डीप फ्रीजर से बदबू आ रही थी। उन्होंने फ्रीजर खोला तो वीरेंद्र का शव पड़ा था। जिस डीप फ्रीजर में वीरेंद्र का शव मिला, वह चालू हालत में नहीं था। परिजनों ने उनकी गला दबाकर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीरेंद्र ने आईटीबीपी से वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त होने के बाद चाय-पानी की दुकान कर ली थी। 28 मार्च को दुकान को शिफ्ट किया था।

'' लापता वीरेंद्र का शव उनकी दुकान के अंदर डीप फ्रीजर में मिला है। मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई है।''
-अंकित, थाना प्रभारी, खरखौदा

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×