4 दिन से लापता युवक का शव मिला
फरीदाबाद, 25 नवंबर (हप्र)
घर से चार दिन पहले निकले युवक का शव का पुलिस ने बरामद हुआ। इंस्टाग्राम की मदद से मृतक के परिजनों तक पहुंचने में पुलिस कामयाब हो गई। लापता 38 साल के व्यक्ति का शव एनआईटी 5 एरिया में सड़क किनारे मिला था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह पुलिस की सूचना के बाद परिवार वाले मोर्चरी आए और शव की पहचान की। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई।
उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एनआईटी 5 एरिया में शराब ठेके के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची। शव की पहचान के प्रयास किए गए लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने अपने स्तर पर पहचान के प्रयास शुरू किए। सोशल मीडिया पर भी मामले की सूचना डाली गई। सोशल मीडिया की पोस्ट परिवार वालों ने देखी तो उनसे संपर्क हो सका। सोमवार सुबह परिवार वाले पुलिस के साथ मोर्चरी पहुंचे और शव की पहचान की। मृतक 38 साल का अनिल छांयसा एरिया का रहने वाला था। वो शादीशुदा था और दो बेटे व एक बेटी है। मोर्चरी पहुंचे मृतक के पिता हेतलाल व भाई ने बताया कि 21 नवंबर की सुबह वह घर से गया था। घर पर ये कहकर गया था कि मजदूरी पर जा रहा है। परिवार ने कोई रंजिश या हत्या की बात फिलहाल नहीं कही है। शुरुआती जांच में ये भी पता चला है कि वो अक्सर शराब पीता था। एनआईटी थाना पुलिस अब मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।