खिडवाली में ड्रेन में मिला युवक का शव, हत्या की आंशका
07:09 AM Jan 21, 2025 IST
Advertisement
रोहतक, 20 जनवरी (निस)
गांव खिडवाली के पास ड्रेन में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने की नियत से यहां फेंका गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार सोमवार को ग्रामीणों ने खिडवाली के पास से गुजर रही ड्रेन में एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को ड्रेन से बाहर निकाला। मृतक की पहचान बिहार के गांव गोपालपुर निवासी राजीव के रूप में हुई, जोकि खिडवाली निवासी सतपाल के पास काम करता था।a
Advertisement
Advertisement