घर में फंदे पर लटका मिला युवक का शव
01:10 AM Jun 17, 2025 IST
रोहतक, 16 जून (निस)शहर की श्याम कॉलोनी में स्थित एक घर में संदिगध परिस्थितियों में युवक का शव फंदे पर लटका मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार श्याम कालोनी में 25 वर्षीय अमन का शव घर में फंदे पर लटका मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि अमन फंदे पर लटका हुआ है। घटना के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने बताया कि अमन पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। आखिर उन्हें भी यह समझ नहीं आ रहा है कि अमन ने यह कदम क्यों उठाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement