For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तीन हिस्सों में काटकर फेंका महिला का शव

10:42 AM Jul 10, 2025 IST
तीन हिस्सों में काटकर फेंका महिला का शव
Advertisement

लुधियाना (निस)

Advertisement

अपराधियों के आजकल हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि उनको पुलिस सहित भीड़ वाले इलाके में बोरी में बंद शव को सरेआम फेंकने में कोई डर नहीं लगता । आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक एक बोरी फेंक कर फरार हो गये । एक राहगीर ने जब यह देखा तो उनमें से एक आरोपी जो सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर खड़ा हो गया था से पूछा कि इसमें क्या है और इसे यहां क्यों फेंका है तो उसने पलट कर जवाब दिया कि बोरी में आम हैं। मोटर साइकिल आ जाये इसे उठा लेते हैं। जानकारी के अनुसार राहगीर ने बंद बोरी को अपने पांव‌ से ठोकर मारकर देखा तो उसे आशंका हुई । उसने कुछ दूर पुलिस नाका पर खड़े एक सिपाही को सूचित किया। राहगीर अमरजीत सिंह के अनुसार सिपाही ने तुरंत अपने अधिकारों को सूचित किया था। लेकिन पुलिस करीब पौना घंटा देरी से पहुंची। इस बीच अज्ञात आरोपी भी वहां से भाग गये। पुलिस ने जब बंद बोरी खोली तो उसमें आम की बजाय किसी अज्ञात महिला का शव था। जानकारी के अनुसार शव तीन हिस्सों में कटा हुआ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल शव गृह में भेज दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement