गांव मदीना के खेत में दबा मिला दिल्ली से लापता युवती का शव
रोहतक, 24 अक्तूबर (निस)
करवा चौथ वाले दिन नांगलोई से लापता 20 वर्षीय युवती का शव रोहतक जिले के मदीना गांव में खेत में दबा मिला है। पुलिस ने शव को आरोपियों की निशानदेही पर ही खेत से निकाला है। दिल्ली पुलिस आरोपियों को अपने साथ लेकर आई थी। पुलिस ने मौके से काफी संख्या में साक्ष्य जुटाएं और आरोपियों से पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम दो युवकों को लेकर मदीना सहित खेतों में पहंुची और युवकों की निशानदेही पर खेत में दबाया गया शव निकवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर रोहतक एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस व हरियाणा पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। मदीना गांव के एक युवक ने बताया कि जब उन्हें खेतों में शव दबा होने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे थे और यहां पर आए तो पुलिस खेतों में खुदाई कर शव को निकल रही थी। उन्होंने बताया कि मृतक युवती के भाई भी साथ आया हुआ था। मृतका के भाइयों से पूछा तो युवती का नाम सोनी बताया है और हत्या आरोपी युवकों की निशानदेही पर शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवती की हत्या की गई है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कथूरा की छात्रा गुमशुदा
कथूरा से संदिग्ध हालात में एक छात्रा लापता हो गई। पुलिस के अनुसार गांव कथूरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी लाखनमाजरा स्थित कॉलेज में पढ़ने गई थी, लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है।