लापता बच्चे का शव भाखड़ा नहर से बरामद
07:02 AM Dec 15, 2024 IST
संगरूर (निस) : समाना के स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले लापता नाबालिग बच्चे का शव दसवें दिन भाखड़ा नहर से बरामद हुआ है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल समाना भेजा है। मामले के जांच अधिकारी सिटी पुलिस समाना के एएसआई पूर्ण सिंह ने बताया कि मृतक प्रभजोत सिंह (17) के पिता गुरमुख सिंह निवासी नामधारी कॉलोनी समाना के दर्ज बयानों के अनुसार 3 दिसंबर की शाम को उनका बेटा मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला लेकिन वापस घर नहीं लौटा। खोजबीन के बाद इकोलोजिकल पार्क के पास भाखड़ा नहर के किनारे एक मोटरसाइकिल चालू हालत में मिली। नहर में उसकी तलाश की जा रही थी। उनका शव कल शाम भाखड़ा नहर से बरामद हुआ। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
Advertisement
Advertisement