खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला युवती का शव
कलायत, 17 जनवरी (निस)
कलायत के मटौर रोड़ पर हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर करीब 25 से 30 वर्ष की युवती का सड़क के किनारे खेतों में क्षत-विक्षत स्थिति में शव मिलने से नगर व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती के शव के पास दो कंबल पड़े हुए थे तथा शव को कुत्ते नोंच रहे थे। हालांकि अभी युवती की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद युवती को कंबल में लपेटकर सड़क किनारे फेंका व किसी वाहन से उसे कुचला गया। जिसे बाद में कुत्ते खेत में ले गए। इसके अलावा घटना स्थल पर ही दो कंबल बरामद हुए हैं, जिसमें युवती के मांस के लोथड़े मिले हैं। सुबह करीब साढ़े 9 बजे सैर के लिए जा रहे युवाओं द्वारा खेतों में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई। डीएसपी ललित कुमार यादव, थाना प्रभारी जय भगवान व की टीम मौके पर पहुंची।