मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बनूड़ के पास मिला जीरकपुर से अगवा लड़की का शव, 4 के खिलाफ केस दर्ज

06:57 AM Mar 12, 2025 IST
मृतका मिताली की फाइल फोटो

जीरकपुर/राजपुरा, 11 मार्च (हप्र/निस)
जीरकपुर की बादल कॉलोनी से चार दिन से लापता 23 वर्षीय युवती का शव बनूड़ में मिलने पर परिजनों में रोष पाया जा रहा है। परिजनों ने युवती का शव मिलने के बाद सोमवार देर रात जीरकपुर थाने में हंगामा किया। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उनकी 23 वर्षीय बेटी मिताली को गत 7 मार्च को चार युवकों ने कार में अगवा कर लिया था। उसका शव सोमवार को बनूड़-राजपुरा रोड पर बरामद हुआ जिसके बाद परिवार ने सोमवार देर रात जीरकपुर थाने में हंगामा किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि लड़की के अपहरण के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर 4 लोगों को नामजद किया है।
जीरकपुर पुलिस को दी शिकायत में बादल कॉलोनी, जीरकपुर निवासी सोहन लाल ने आरोप लगाया है कि उनकी 23 वर्षीय बेटी मिताली को सुल्तान मोहम्मद ने अपने दोस्त की कार में अगवा कर लिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सुल्तान लंबे समय से मिताली को परेशान कर रहा था। परिजनों के अनुसार, मिताली पंचकूला आईटी पार्क में एक कंपनी में नाइट शिफ्ट में काम करते हुए आगे की पढ़ाई कर रही थी। मिताली के परिवार में उसके अलावा दो और बहनें हैं, जिनमें से एक कनाडा में है, जबकि दूसरी बहन उससे छोटी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सिविल अस्पताल राजपुरा से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मिताली की मौत के सही कारणों का पता चलेगा। सोमवार को मिताली के शव का राजपुरा सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव डेराबस्सी अस्पताल में रखवा दिया गया है। मृतका की एक बहन कनाडा से आ रही है और बुधवार शाम तक भारत पहुंच जाएगी। परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।
एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें राजपुरा पुलिस से सूचना मिली थी कि उन्हें करीब 22-23 साल की एक लड़की का शव मिला है, जिसकी पहचान मृतका के पिता सोहन लाल ने अपनी बेटी के रूप में की है। इसके बाद जीरकपुर पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए 4 संदिग्धों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों में सुल्तान मोहम्मद, राज, अमनदीप और रोहित कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस ने फरार चल रहे कथित आरोपियों के माता-पिता से पूछताछ शुरू कर दी है।
एक आरोपी गिरफ्तार : इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में बनूड़ निवासी एक आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, अपराध में प्रयुक्त हिमाचल नंबर की कार भी बरामद कर ली गई है।

Advertisement

Advertisement