मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुल्हेड़ा माइनर में मिला दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी का शव

10:31 AM Aug 18, 2024 IST

रोहतक/बहादुरगढ़, 17 अगस्त (निस)
दिल्ली से सांपला परीक्षा देने आए सरकारी कर्मचारी का शव गांव कारौर के पास दुल्हेडा माइनर में मिला, उसके हाथ पैर कपड़े से बंधे थे। परिजनों ने अपहरण और फिरौती की मांगकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान दिल्ली के राजू एक्सटेंशन निवासी 32 वर्षीय दीपक के रूप में हुई। मृतक के साले ने बताया कि उसका जीजा दीपक दिल्ली जल बोर्ड में कर्मचारी था और शुक्रवार सुबह सात बजे घर से सांपला में परीक्षा देने के लिए निकला था। उसी दिन शाम सात बजे उसकी बहन के पास दीपक के मोबाइल से फोन आया और कहा कि कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है और उसे छोड़ने के लिए पांच लाख रूपये मांग रहे थे, तुंरत रूपए का इंतजाम करके छुड़वा ले। अपहरणकर्त्ताओं ने उनसे बात की और पांच लाख रूपये लेकर नांगलाई बुलाया। इसके बाद परिजनों ने द्वारका के सेक्टर-17 पुलिस थाने में शिकायत दी और टीम के साथ नांगलोई पहुंच गए। परिजनों व पुलिस टीम ने काफी देर तक इंतजार किया, इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने फिर से फोन किया और उन्हें बहादुरगढ व रोहद टोल पर बुलाया। परिजन वहां पहुंचे तो उन्हें कोई नहीं मिला। बाद में पुलिस ने दीपक का शव कारौर के पास माइनर से बरामद किया। दिल्ली पुलिस ने झज्जर व रोहतक पुलिस से भी इस संबंध में सम्पर्क साधा है।

Advertisement

Advertisement